देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Ravi Kumar

भारत देश के कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है कोलकाता पहला ऐसा शहर बनेगा जो नदी में बनी सुरंग से मेट्रो को दौड़ाएगा इस सुरंग की गहराई  नदी के तल से 13 मीटर और जमीनी स्तर से 33 मीटर नीचे है।

कोलकाता के लोग करेंगे अंडरवाटर मेट्रो में सफर – (People of Kolkata will Travel in Underwater Metro)

 हम लोगों ने मेट्रो को हमेशा पुल पर चलते हुए देखा है कभी किसी ने पानी के अंदर मेट्रो में सफर शायद ही किया होगा परंतु हमारा देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। 

underwater metro me karenge safar kolkatawasi

इसीलिए  कोलकाता में पहली बार कोलकाता से हावड़ा के बीच अंडरवाटर मेट्रो चलेगी यह मेट्रो हुगली नदी के अंदर बने टनल (सुरंग) में चलेगी।

यह भी पढ़े: इंस्टा और फेसबुक आईडी हुई बंद

पीएम मोदी का अंडरवाटर मेट्रो सफर – (PM Modi Underwater Metro Journey

आज कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने बच्चों के साथ मेट्रो में सफर का आनंद उठाया यह मेट्रो 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी जो की बहुत ही सुखद सफर का अनुभव देगी।

pm modi ne kiya underwater metro me bachon ke sath safar

कोलकाता में शुरू हुई यह मेट्रो कोलकाता शहर के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है अंडरवाटर मेट्रो की शुरुआत कोलकाता में होने से कोलकाता शहर को एक नई पहचान मिली।

यह अंडरवाटर मेट्रो 520 मीटर की दूरी पानी के नीचे 45 सेकंड में तय करेगी। इसमें कुल 6 स्टेशन होंगे जिनमें से 3 स्टेशन अंडरवाटर होंगे। इस प्रकार यह अंडरवाटर मेट्रो कोलकाता के लोगों के समय को बचाने में बहुत ही मददगार साबित होगी।

अंत में हम यही कहेंगे यह अंडरवाटर मेट्रो हमारे देश के अनुभवी सुरंग इंजीनियरों की बहुत बड़ी जीत है हम तो बस यही चाहते हैं कि हमारा देश ऐसे ही  उन्नति की ओर अग्रसर रहे।

निष्कर्ष – (Conclusion)

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख में उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी हम आगे भी आप सभी के लिए ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां लाते रहेंगे और हम आपको हमारे देश में हो रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराते रहेंगे धन्यवाद।

Share This Article
10 Comments