कोटला में किंग कोहली के क्रीज पर उतरते ही स्टैंड होंगे फुल

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं विराट शो के बारे में। अब हम आपसे विराट शो के बारे में बात करें तो विराट कोहली के फैंस का इंतजार अब समाप्त होने वाला हैं।

गुरुवार से कोटला में आरम्भ हो रहे रणजी मुकाबले में सारी नज़रें किंग कोहली पर होने वाली हैं। दिल्ली की पहली बल्लेबाजी करने पर सभी दर्शक यहीं चाहेंगे की विराट कोहली अब जल्दी से क्रीज पर उतर लें।

विराट कोहली का रणजी मुकाबला- Virat Kohli ka ranji mukabala

रणजी मुकाबले में अब विराट कोहली उतर रहे हैं। कोटला में विराट कोहली की करिश्माई उपस्थिति से एक और जहाँ फैंस का उत्साह अपनी चरम सीमा पर हैं वहीं दूसरी तरफ खराब दौरे से जूझ रही दिल्ली टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। दिल्ली टीम रेलवे के विरुद्ध गुरुवार से आरम्भ हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के फाइनल मैच में जीत के साथ विदा लेने के मकसद से उतरेगी।

virat kohli ka ranji mukabala

विराट कोहली को खेलते देखने वाले फैंस को नतीजे की परवाह कहाँ हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरु होगा।

दिल्ली की टीम अगर पहली गेंदबाजी करती तो मैदान में 3000 से अधिक दर्शक नहीं होंगे। लेकिन दिल्ली की पहली बल्लेबाजी करने पर दर्शक यहीं चाहेंगे की कोहली जल्द-से-जल्द क्रीज पर उतर लें।

12 साल और तीन महीने बाद विराट कोहली रणजी मैच खेलेंगे। रेलवे की टीम पर विराट कोहली का करिश्मा छाया हुआ हैं और उस मैच के कुछ खिलाड़ी अभ्यास के पहले दिन आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक के साथ तस्वीर लेते दिखेंगे।

चौथे नंबर पर उतरेंगे विराट कोहली- Chauthe number par utarenge virat kohli

यह समझा जाता हैं की विराट कोहली टीम में जोटी सिद्धू की जगह लेने वाले हैं जो पिछले मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बदोनी ने कहा, ‘विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे। उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने को कहा हैं।

chauthe nambar par utarenge viraat kohalee

कोटला की पिच हरी भरी लगने लग रही हैं और बदोनी ने इशारा किया हैं की कोहली अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज को लेकर उतरेंगे। ऐसे में मनी ग्रेवाल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती हैं।

रेलवे की टीम के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। विराट कोहली की कप्तानी में 11 साल पहले एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी हैं। इस मैच के तेज़ गेंदबाज़ी में हिमांशु सांगवान स्ट्राइक गेंदबाज़ हैं।

रणजी मैच दर्शकों के लिए नि:शुल्क- Ranji Match darshakon ke liye ni:shulk

दर्शकों के लिए रणजी मैच नि:शुल्क हैं। आमतौर पर दर्शकों के लिए एक स्टैंड खोला जाता हैं। लेकिन रणजी मैच के लिए डीडीसीए अम्बेडकर स्टेडियम छोर पर तीन स्टैंड खोलेगा।

ranajee maich darshakon ke lie ni_shulk

डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा कह चुके हैं की “दर्शक गेट नम्बर 7,15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे। इस पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे। शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे। दर्शक यहाँ आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि दर्शकों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।”

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
2 Comments