कोटला में विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं किंग के फैंस को जोरदार झटका लगने के बारे में। अब हम आपसे किंग के फैंस को जोरदार झटका लगने के बारे में बात करें तो करीब 13 वर्ष बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे किंग कोहली कोटला की पिच पर कोई भी कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर आउट हुए थे।

विराट कोहली के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था। रणजी के इस मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली की पहली पारी में रेलवे के तेज़ गेंदबाज़ एच. सांगवान को नहीं झेल पाए और बोल्ड हो गए थे।

विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में मुकाबला- Virat Kohli ka ranji trophy mein muqabala

आप इस बात का खास ध्यान रखें की विराट कोहली रेलवे बनाम दिल्ली के विरुद्ध 30 जनवरी को खेलने उतरे थे। पहले दिन विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला था।

Virat Kohli ka ranji trophy mein muqabala

इस मैच के दूसरे दिन 31 जनवरी को किंग कोहली यश धुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे। यश धुल अब आउट हुए तब दिल्ली की टीम का स्कोर 78/2 हो गया था।

विराट कोहली कोटला के मैदान में उतरे तब क्या हुआ?

इन सब के बाद जब विराट कोहली कोटला के मैदान में उतरे तब दर्शकों का जोश देखने लायक था। दर्शकों ने कोहली-कोहली नाम के नारे लगाने शुरु कर दिए थे। इन सब के दौरान जब विराट कोहली भी टच में लग रहे थे तब उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव का चौका भी लगाया था।

लेकिन इन सब के बाद विराट कोहली अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सकें और हिमांशु सांगवान की गेंद पर आउट हो गए थे। विराट कोहली के आउट होते ही कोटला से फैंस ने मैदान से जाना शुरु कर दिया था।

आप इस बात का खास ध्यान रखें की इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। रेलवे की टीम पहले दिन 241 रनों पर सिमट गई थी।

ग्रुप डी दिल्ली का हाल अच्छा नहीं- Group D delhi ka haal acha nahi

रणजी ट्रॉफी में रेलवे के छह मैचों में 17 अंक हैं और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर यह टीम नॉकआउट में पहुँच सकती हैं। दिल्ली के छह मैचों में केवल 14 अंक हैं।

Group D delhi ka haal acha nahi

तकनीकी तौर पर वह टीम दौड़ में बनी हुई हैं। तमिलनाड़ु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ़ के छह मैचों में 19 और दूसरी तरफ सौराष्ट्र के 18 अंक हैं।

BGT में भी कोहली का रहा खराब प्रदर्शन- BGT mein bhi kohli ka raha kharaab pradarshan

BGT में भी विराट कोहली फुस्स रहे थे। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौर के पहले ही टेस्ट में शतक जमाकर वाहवाही जरुर लूटी थी लेकिन इसके बाद विराट कोहली 7,11,3,36,5,17,6 का स्कोर कर पाए। यानी की BGT की 9 पारियों में विराट कोहली 190 रन बनाकर लौटे थे।

BGT mein bhi kohli ka raha kharaab pradarshan

इन सब के बाद टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के भविष्य को लेकर कई सवाल उठने लगे थे। सबसे बढ़कर इन सब के दौरान विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपना क्रिकेट गंवाते रहे थे।

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
4 Comments