चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज़ मनी के ऐलान के बारे में। अब हम आपसे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज़ मनी के ऐलान के बारे में बात करें तो आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान किया हैं।

जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलेंगे। हारने वाली टीम की मालामाल होने वाली हैं। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने कुल पुरस्कार राशि 6.9 मिलियन डॉलर तय की हुई हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत- Champions Trophy 2025 ki shuruat

अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हैं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत करने में। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी वाला यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेज़बानी में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के अनुसार खेले जाने वाला हैं।

Champions Trophy 2025 ki shuruat

इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में खेले जाने वाले हैं। 19 फरवरी को टूर्नामेंट का आगाज कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी

प्राइज़ मनी में बंपर इज़ाफा- Prize Money mein Bumper izafa

आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान किया हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर मिलेंगे।

Prize Money mein Bumper izafa

इस टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर मिलेंगे। हारने वाली दोनों टीम को एक समान 560,000 डॉलर मिलेंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी का मैच- Champions Trophy ka match

चैम्पियंस ट्रॉफी का हर मैच मायने रखेगा। यह मैच जीतने पर ग्रुप स्टेज में टीम को 34000 डॉलर मिलेंगे। इस मैच में पाचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 350000 डॉलर मिलेंगे। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को 140000 डॉलर मिलेंगे।

Champions Trophy ka match

इन सब के अलावा सब आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 125000 डॉलर की गारंटी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में आईसीसी कुल 6.9 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि बांटेगी। 2017 की तुलना में यह 53 प्रतिशत ज्यादा हैं।

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
6 Comments