आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं एक नई फिल्म के बारे में। अब हम आपसे एक नई फिल्म के बारे में बात करें तो पहले ही डायनासोर की प्रजाति 66 मिलियन साल पहले खत्म हुई थी।
साल 1993 में जिस तरह से इस विलुप्त प्रजाति को फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में निर्देशक ने दिखाया और उसकी हर तरफ सराहना हुई थी। अब हाल ही में कई पार्ट्स के बाद मेकर्स 2025 में जुरासिक वर्ल्ड- रीबर्थ लेकर आए हैं इसमें स्काटलेट जॉनसन दोबारा नज़र आई थी।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म में डायनासोर की दुनिया फिर बड़े पर्दे पर दिखी हैं। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई जुरासिक वर्ल्ड डोमिनिअन की सीक्वल हैं। यह फिल्म जुरासिक वर्ल्ड की चौथी और जुरासिक पार्क फ्रेंचाइज़ की सातवीं फिल्म हैं।
क्या पहले से बेहतर हैं जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की कहानी?- Kya pehle se behtar hain jurassic world rebirth ki kahani?
इस फिल्म की कहानी ऐसी हैं की दवा बनाने वाली कंपनी का मालिक मार्टिन क्रेब्स एक ऐसी दवा बनाना चाहता हैं की जो दिल की बीमारी को रोक सकें। इसके लिए वह डायनासोर की प्रजातियों के खून और टिश्यूज के नमूने लेना चाहता हैं जो कई सालों तक जीते हैं।
वह डायनासोर अब शहर से दूर ऐसी जगह पर रहते हैं, जहाँ का माहौल उनके अनुकूल हो। इस काम के लिए वह स्पेशल फोर्स में काम कर चुकी जोरा बेनेट को अपने साथ जोड़ता हैं।
इसके लिए वह उसे मोटी रकम देता हैं। इस टीम में जोरा के पहचान वाले और लोग भी जुड़ते हैं। उन्हें बीच समुद्र में एक परिवार भी मिलता हैं, जिसकी नाव डायनासोर ने बर्बाद कर दी होती हैं।
जानिए पंचायत 4 फिल्म की कहानी के बारे में।
2 घंटे 13 मिनट की फिल्म में कुछ नयापन नहीं- 2 Ghante 13 minute ki film mein kuchh nayapan nahin
जब पहली बार साल 1993 में डायनासोर को बड़े पर्दे पर जुरासिक पार्क फिल्म में लोगों ने देखा तब उसका रोमांच कुछ अलग ही था। उस रोमांच को यह फिल्म बरकरार नहीं रखती हैं। हॉलीवुड की फिल्मों में वहीं पुराना कॉन्सेप्ट आज भी चलने लग रहा हैं, जहाँ हर कोई दुनिया को बचाने के लिए निकल पड़ता हैं।
कुछ लोगों की टीम का साथ निकलना, उसमें से कुछ डायनासोर का शिकार बना, घने जंगल में पुराना लैब, घर, नाव, बंदूकें मिल जाना यह सब पहले के तरह की कई फिल्मो में देखा जा चुका हैं।
पहले ही अंदाजा लग गया हैं की इस टीम में गद्दारी कौन करेगा? ऐसे में दो घंटे 13 मिनट तक फिल्म को देखना थोड़ा ऊबाऊ-सा लगता हैं। जुरासिक पार्क और द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क की कहानी लिख चुके डेविड कैंप के पास अवसर था की वह कुछ नयापन कहानी में लाते, लेकिन वह इसमें असमर्थ रहें।
गॉडजिला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके गैरेथ एडवर्ड भी कमज़ोर कहानी को निर्देशन से नहीं संभाल पाते हैं। बैंकग्राउंड स्कोर ऐसा नहीं, जो आपको कुर्सी पर आगे आकर बैठने पर मज़बूर करता हैं।
इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट शानदार हैं और इसमें सिनेमैटोग्राफर जॉन मैथीसन का पूरा साथ मिला हैं। पानी, धरती और आसमान में उड़ने वाले डायनासोर को देखना मज़ेदार लगता हैं।
आवश्यक जानकारी:- सितारे जमीन पर फिल्म की कहानी के बारे में।
निष्कर्ष- Conclusion
ये हैं जोरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म से संबंधित जानकारियाँ हम आपसे आशा करते हैं की आपको जरुर पसंद आई होगी। इस जानकारी से आपको इस फिल्म के बारे में हर प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त होगी।
इस जानकारी से आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में पता चल जाएगा। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारियाँ पसंद आए तो आप हमारी दी हुई जानकारी को लाइक व कमेंट जरुर कर लें।
इससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा ताकि हम आपको बहेतर-से-बहेतर जानकारियाँ प्राप्त करवा सकें। हमारा उद्देश्य आपको घुमराह करना नहीं हैं बल्कि आप तक सही जानकारी प्राप्त करवाना हैं।