आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं सर्च- द नैना मर्डर केस वेब सीरिज़ के बारे में। अब हम आपसे सर्च- द नैना मर्डर केस वेब सीरिज़ के बारे में बात करें तो जियो हॉटस्टार पर कोंकणा सेन शर्मा, सूर्या शर्म, शिव पंडित, श्रद्धा दास जैसे कलाकारों से सजी वेब सीरिज़ सर्च- द नैना मर्डर केस रिलीज़ हुई हैं।
इस मर्डर मिस्ट्री सीरिज़ को क्रिमिनल जस्टिस बनाने वाले रोहन सिप्पी ने यह निर्देशित किया हैं की जिसमें एक लड़की के रेप और मर्डर की गुत्थी सुलझाई जा रही हैं।
एक मर्डर मिस्ट्री वेब सीरिज़ की विशेष बात ये होती हैं की यह आखिरी तक दर्शकों को बांधकर रखती हैं और रोहन सिप्पी की हाल ही में रिलीज़ हुई सर्च- द नैना मर्डर केस कुछ ऐसे वेब सीरिज़ में आती हैं जो न केवल एडिंग के लिए बल्कि हर अगले सीन के लिए आपको बेताब करती हैं। एक सधी हुई कहानी में मंझे हुए एक्टर्स की एक्टिंग इसे और भी अधिक दिलचस्प बनाती हैं।
क्या हैं सर्च वेब सीरिज़ की कहानी?- Kya hain search Web series ki kahani?
इस कहानी में कोंकणा सेन शर्मा ने एसीपी संयुक्ता दास की भूमिका निभाई हैं जो अपने करियर की वजह से फैमिली के साथ समय नहीं बिताती और इसीलिए वह सबकुछ छोड़कर अपनी फैमिली के साथ अहमदाबाद जाने का निर्णय करती हैं। इतना ही नहीं वह क्राइम ब्रांच को छोड़ कर साइबर सेल जॉइन करने वाली हैं।

हालांकि उनके जाने से पहले शहर में एक लड़की जिसका नाम नैना हैं की बॉडी पानी में डूबी हुई एक कार में मिलती हैं। एक अच्छी ऑफिसर होने के नाते सीनियर उन्हें इस केस की पडताल करने के लिए कुछ दिन रुकने को कहते हैं जिसमें उन्हीं की जगह आए नए एसीपी उनके साथ इस केस में मिस्ट्री सुलझाने का प्रयास करते हैं।
इन्वेस्टिगेशन में आगे यह पता चलता हैं की मौत से पहले कॉलेज फेस्ट के दौरान नैना की उसके बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड से लड़ाई जो जाती हैं, दूसरी और नैना जिस कार में मिली वो एक पॉलीटिशन की कैंपेनिंग कार होती हैं, वहीं उसी रात नैना अपने एक टीचर से मिलने गई होती हैं।
अब इन सबमें से आखिर उस रात नैना को किसने मारा इसका जवाब जानने के लिए मेकर्स ने बड़ा दांव पेंच खेला हैं जो आपको सीरिज़ देखने के बाद पता चलेगा।
जानिए कंतारा चैप्टर 1 की फिल्म की कहानी के बारे में।
सर्च: द नैना मर्डर केस रिव्यू- Search: The naina Murder Case Review
इस वेब सीरिज़ की विशेष बात यह हैं की स्टोरीटेलिंग और कलाकारों की एक्टिंग। इस कहानी को कहने का तरीका इतना बढ़िया हैं की आप इसके साथ चलते हैं और अगला एपिसोड देखे बिना नहीं रह पाते। एक मर्डर मिस्ट्री की मज़बूत कड़ी यही होती हैं की यह दर्शकों को बोर न करें और सस्पेंस के साथ आगे बढ़े जो काम रोहन सिप्पी ने अच्छे से किया हैं।

वेब सीरिज़ की दूसरी बड़ी कड़ी हैं की कलाकारों की एक्टिंग, कोंकणा सेन शर्मा ने एसीपी के रोल में सधी हुई एक्टिंग की हैं और घर-करियर के बीच पिसने वाली महिला का किरदार उन्होंने बखूबी निभाया हैं। इस वेब सीरिज़ में उनके कैरेक्टर को सेंटर बनाकर समाज में मौजूद पितृसत्तात्मक सोच को टारगेट किया हैं।
टैलेंट होते हुए अपने करियर को छोड़ घर को प्रोयोरिटी देने की सोच एक भारतीय स्त्री की स्थिति की वास्तविकता को बताती हैं।
इस वेब सीरिज़ की तीसरी विशेष बात यह हैं की इससे हर उम्र का दर्शक वर्ग जुड़ाव महसूस करेगा एक माँ जो करियर और घर के बीच अपने करियर को अधिक महत्तव देती हैं और बाद में उसे पछतावा होता हैं की वह अपनी बेटी और पति को समय नहीं दे पा रही हैं।
दूसरी और पॉलीटिक्स का ऐसे मर्डर केस से जुड़ना भारत में काफी सामान्य हैं। यानि की एक हाईप्रोफाइल केस होने के बावजूद कैसे एक पॉलीटिशियन की लाइफ पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता और उसको बस चुनाव में अपनी जीत की पड़ी हैं।
वहीं साइबर सिक्योरिटी के मुद्दे को इस सीरिज़ में उठाया गया हैं जो आज के युवाओं के लिए एक बड़ी सीख हैं जो बिना सोचे-समझे इंटरनेट पर कुछ अपलोड करते हैं।
आवश्यक जानकारी:- होमबाउंड फिल्म की कहानी के बारे में।
निष्कर्ष- Conclusion
ये हैं सर्च- द नैना मर्डर केस वेब सीरिज़ से संबंधित जानकारियाँ हम आपसे आशा करते हैं की आपको जरुर पसंद आई होगी। इस जानकारी से आपको सर्च- द नैना मर्डर केस वेब सीरिज़ की कहानी से संबंधित हर प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त होंगी।
इस जानकारी से आपको सर्च- द नैना मर्डर केस वेब सीरिज़ से संबंधित हर प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त होंगी। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारियाँ पसंद आए तो आप हमारी दी हुई जानकारियों को लाइक व कमेंट जरुर कर लें।
इससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा ताकि हम आपको बहेतर-से-बहेतर जानकारियाँ प्राप्त करवा सकें। हमारा उद्देश्य आपको घुमराह करना नहीं हैं बल्कि आप तक सही जानकारियाँ प्राप्त करवाना हैं।
