आ गया हैं IPL 2025 का फुल शेड्यूल

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं IPL 2025 के फुल शेड्यूल के बारे में। अब हम आपसे IPL 2025 के फुल शेड्यूल के बारे में बात करें तो रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीज़न का फुल शेड्यूल जारी किया गया हैं। इस बार IPL 2025 में 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

यह सब मुकाबले भारत के 13 वेन्यू पर होंगे। IPL का पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। 22 मार्च को टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ओपनिंग मैच होगा। क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

10 टीमों के बीच 65 दिनों में होंगे 74 मुकाबले- 10 team ke beach 65 din mein honge 74 muqabala

इसी मैदान पर क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस सीज़न में पिछली बार की तरह IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस सीज़न में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाने वाले हैं।

10 team ke beach 65 din mein honge 74 muqabala

भारत के 13 वेन्यू पर यह सब मुकाबले होंगे। दोपहर के मुकाबले में यह टूर्नामेंट 3:30 बजे खेले जाएंगे। शाम के मुकाबले में यह टूर्नामेंट 7:30 बजे खेले जाएंगे।

इस बार होंगे 12 डबल हेडर मुकाबले- Is bar honge 12 double header muqabala

इस बार इस सीज़न में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। ये सब मुकाबले डबल हेडर शनिवार और रविवार को होंगे। आईपीएल में डबल हेडर का मतलब हैं की एक दिन में दो मुकाबले से हैं। डबल हेडर के दिन फैन्स को रोमांच का डबल डोज मिलता हैं।

Is bar honge 12 double header muqabala

शनिवार को इस बार IPL 2025 का ओपनिंग मैच होगा। इसका मतलब यह हुआ हैं की ठीक अगले ही दिन रविवार को पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा। इसी दौरान दोपहर में सनराइज़र्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली हैं। शाम को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से होगा।

IPL 2024 में KKR ने जीता था खिताब- IPL 2024 mein KKR ne jeeta tha khitab

पिछला आईपीएल सीज़न भी बेहद रोमांचक रहा था। तभी कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था।

IPL 2024 mein KKR ne jeeta tha khitab

चेन्नई के मैदान पर यह खिताबी मुकाबला हुआ था। केकेआर ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मैच कोलकाता टीम का आईपीएल इतिहास में तीसरा खिताब रहा था।

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
4 Comments