अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने कड़ी मेहनत करने के बाद बनाई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं अभिनेता तिलोत्तमा शोम ने बनाई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह के बारे में। कोटा फैक्ट्री 3 फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रीम हो गया हैं।

हर कोई इस फिल्म को काफी पसंद कर रहा हैं। कोटा फैक्ट्री शो में चाहे जीतू भैया का किरदार हो या पूजा मैम का किरदार हो लोग इस शो के सभी किरदारों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

हाल में इंटरव्यू में पूजा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम अपने करियर की बातें कर रही हैं। 

अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चुनौतियाँ – Actress Tilottama Shom ki film industry se judi chunautiyaan

अभिनय में 20 साल से ज्यादा का अनुभव होने के कारण भी तिलोत्तमा शोम के हर एक पात्र को नई चुनौती की भांति मिलती हैं। हाल में चल रही वेब सीरिज कोटा फैक्ट्री 3 में नज़र आ रही तिलोत्तमा शोम कह रही हैं की उनको हर एक किरदार अनजान-सा लगता हैं। 

अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम का क्या कहना हैं? – Actress Tilottama Shom ka kya kahana hain? 

तिलोत्तमा शोम कह रही हैं की हर एक पात्र को सही ढ़ंग से समझना रोमांच से भरा हुआ होता हैं। तैयारी में तो कोई भी कमी नहीं आ रही हैं इसका भी खयाल रखना होता हैं।

abhinetri tilottama shom ki film indastri se judi chunautiyan

इस मनोरंजन की दूनिया में मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कोई भी जुड़ाव नहीं था। अब मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूँ। यह मेहनत करनी आज भी जारी हैं। 

तिलोत्तमा शोम कह रही हैं की यह कुछ ऐसा होता हैं की सबसे आखिरी बैंच पर बैठने वाला विद्यार्थी साबित करना चाहता हैं की मुझे भी आगे की पंक्ति में जगह मिलनी चाहिए।

मैं हर एक मौके को गंभीरता से लेती हूँ। पिछले दो सालों से मैंने बहुत ज्यादा काम किया हैं। 

उससे पहले 20 साल पहले मैंने हर एक तरह के कार्य को करने के लिए प्रतीक्षा भी की हैं। अगर मुझे फिर से इतने सालों का इंतजार करना पड़े तो मुझे पता नहीं की मैं फिर से इंतजार कर पाऊँगी या नहीं। इसलिए मैं अपने हर कार्य को सौ फीसदी देती हूँ। 

कोटा फैक्ट्री 3 को लोगों ने किया पसंद – Kota Factory 3 ko Logon ne किया Pasand

‘कोटा फैक्ट्री 2’ 20 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई हैं। इस वेबसीरीज से लोगों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं। इस वेबसीरिज की तीसरे सीजन की कहानी भी वहीं से शुरु हो रही हैं।

kota factory 3 ko logon ne kiya pasand

जहाँ से इस वेबसीरिज के दूसरे सीजन की कहानी खत्म हुई थी। एक तरफ जहाँ वैभव, मीना और उदय अपने परीक्षा की तैयारियों में जूटे रहे।

वहीं दूसरी जगह जीतू भैया स्टूडेंट की सुसाइड से उबर नहीं पाए। इस बारे भी इस वेबसीरिज में विद्यार्थियों का संघर्ष देखने को मिला हैं। 

हीरामंडी वेबसीरिज से जुड़ी जानकारियाँ- Hari Hara Veera Mallu

निष्कर्ष- Conclusion

ये हैं अभिनेता तिलोत्तमा शोम से संबंधित कुछ जानकारियाँ हम आपसे आशा करते हैं की आपको जरुर पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आने पर जानकारी को लाइक व शेयर जरुर करें।

जानकारी को लाइक व शेयर करने पर हमें प्रोत्साहन मिलेगा। ताकि हम आपको इससे भी बहेतर जानकारियाँ प्रदान करवा सकें। हम आपसे उम्मीद करते हैं की हमारे दी हुए जानकारियों को प्राप्त करके आपको थोड़ी संतुष्टि मिली होगी।

हमारा उद्देश्य आपको घुमराह करना नहीं हैं बल्कि आप तक बहेतर-से-बहेतर जानकारियाँ प्राप्त करवाना हैं।

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
7 Comments