आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं एक चौंका देने वाली खबर के बारे में। अब हम आपसे एक चौंका देने वाली खबर के बारे में बात करें तो अयोध्या पुलिस ने दलित युवती वाले हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में यह कहा हैं की उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। बाद में उस युवती के शव को नाले के पास फेंक दिया था।
एसएसपी राज करण नैय्यर ने क्या कहा?- SSP Raj Karan Nayyar ne kya kaha?
एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा की इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इन तीन आरोपियों के नाम- हरी राम कोरी, विजय साहू, दिग्विजय सिंह हैं। इन तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या कर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गाँव के स्कूल में की थी।
बाद में उस युवती के शव को नाले के पास फेंककर फरार हो गए थे। अभी अयोध्या पुलिस इन तीनों आरोपियों का रिमांड ले रही हैं।
दलित युवती की हत्या का पूरा मामला- Dalit yuvti ki hatya ka pura mamala
हम आपको बता देते हैं की बीते दिनों अयोध्या के एक गाँव में 22 साल की एक दलित युवती की निर्वस्त्र शव मिलने के मामले ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया हैं।
शुक्रवार शाम से दलित युवती लापता थी और अगली सुबह उस युवती का शव गाँव के बाहर एक नाले के पास मिला था। परिजनों का यह आरोप हैं की दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हैं।
पुलिस को मिली पहले से ही गुमशुदगी की खबर- Police ko mili pehle se hi gum shuda gi ki khabar
पहले ही परिजनों ने पुलिस को युवती की गुमशुदगी की खबर दी थी। आरोप यह हैं की पुलिस की और से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया था।
जब सुबह परिजनों को खेतों में खून से सने हुए कपड़े मिले तब उन परिजनों का शक यकीन में बदल गया था।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस- Ayodhya se spa sansad Awadhesh Prasad ne ki Press Conference
रविवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले को लेकर एक प्रेम कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवधेश प्रसाद फफक-फफक कर रो पड़े थे।
अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों ने अवधेश प्रसाद को चुप कराया था। सपा सांसद अवधेश प्रसाद का यह कहना था की दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना सांसद में उठाएंगे और उस युवती के परिजनों को इंसाफ दिलवाएंगे।
Very Bad News for girls.
यह खबर सभी युवतियों के लिए बहुत ज्यादा बुरी है।