आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं टी20 सीरिज़ के बारे में। अब हम आपसे टी20 सीरिज़ के बारे में बात करें तो पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरिज़ का चौथा मुकाबला खेला गया हैं। भारत ने इस मुकाबले में 15 रनों से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टी20 सीरिज़ पर कब्जा कर लिया हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला- Bharat aur England ke bich muqabala
शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरिज़ का चौथा मुकाबला खेला गया हैं। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 15 रनों से जीत हासिल की। 2 फरवरी को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 सीरिज़ का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय टीम की इस जीत में कन्क्शन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर रवि बिश्नोई की अहम भूमिका रही थी। इन दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। हर्षित राणा ने तो टी20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत के लिए खेलने के लिए कदम रखा था।
इंग्लैंड की आखिरी हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध थी। तभी से ही 17 श्रृंखलाओं में भारत ने 15 मैच जीते और दो ड्रॉ रहे थे।
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन- Brook ne england ke liye banae sabse jyada run
182 रनों को बनाने का उद्देश्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। पावरप्ले में इंग्लैंड ने 60 रन बनाए थे। पावरप्ले की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने बेन डकेट को चलता बनाया था।
बाद में अक्षर पटेल ने फिल सॉल्ट और बिश्नोई ने जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया था। इन सब के बाद कन्क्शन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टीन को आउट करने के बाद भारत को चौथी सफलता दिलाई थी।
क्रीज पर हैरी ब्रूक डट गए और हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेलकर मुकाबले में रोमांच लाने का प्रयास किया था। हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। इसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे थे। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और ब्रायडन कार्स को आउट करने के बाद इंग्लैंड को फिर से बैकफुट पर ढकेल दिया था।
इन सब के बाद हर्षित राणा ने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को चलता किया था। दूसरी तरफ रवि बिश्नोई ने जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा था। इंग्लैंड का आखिरी विकेट साकिब महमूद के रुप में गिरा था। साकिब महमूद को अर्शदीप सिंह ने आउट किया था।
हर्दिक और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शिवम ने जड़े अर्धशतक- Hardik aur ‘player of the match’ shivam ne jade ardhashatak
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहली बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 181 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में 12 रनों के स्कोर पर तीन झटके लगे थे। संजू सैमसन को तेज़ गेंदबाज साकिब महमूद ने उस ओवर की पहली गेंद पर आउट किया था।
संजू सैमसन टी20 सीरिज़ में चौथी बार शॉर्ट बॉल पर आउट हुए थे। इसके बाद अगली गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा को साकिब ने पवेलियन रवाना कर दिया था। उस ओवर की आखिरी गेंद पर महमूद ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चलता किया था।
इन सब के बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई थी। क्रीज पर ये दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके थे। लेकिन वो दोनों बल्लेबाज अपने स्कोर को और आगे नहीं बढ़ा सकें।
पहले अभिषेक 29 रनों के निजी स्कोर पर स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बने थे। बाद में ब्रायडन कार्स ने रिंकू की पारी समाप्त की थी। रिंकू के आउट होने के वक्त भारत का स्कोर 5 विकेट पर 79 रन था। यहाँ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने मिलकर छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की थी।
Very Good News for indian people.
England should learn how to play spin