गौतम अडानी पर लगे अमेरिका में बड़े आरोप

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं गौतम अडानी पर लगे अमेरिका में बड़े आरोप के बारे में। अब हम आपसे गौतम अडानी पर लगे अमेरिका में बड़े आरोप के बारे में बात करें तो अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी और गौतम के भतीजे सागर पर लगे रिश्वत के आरोपों से संबंधित नया अपडेट सामने आया हैं।

इस नए अपडेट में यह कहा जा रहा हैं की अमेरिका की एसईसी को दूतावास के जरिए अडानी सहित सभी आरोपियों का समन भेजना होगा। गौतम अडानी और गौतम अडानी के भतीजे को अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन सीधे समन भेज कर बुला नहीं सकता हैं।

गौतम अडानी को बकायदा डिप्लोमैटिक ढ़ंग से समन भेजना होगा। सूत्रों के हवाले के अनुसार यह जानकारी सामने आई हैं की एसईसी के पास 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रिश्वत मामले में किसी भी विदेशी नागरिक को सीधे बुलाने का कोई अधिकार नहीं हैं।

इसलिए गौतम अडानी को पूछताछ के लिए राजनयिक चैनलों के जरिए भी समन भेजना होगा। एसईसी गौतम अडानी से चाहता हैं की अडानी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर अपना पक्ष रखें और अपना बयान भी दर्ज कराएँ।

दूतावास के जरिए भेजना होगा समन- Dutavas ke jaray bhejana hoga saman

दो सूत्रों के अनुसार गौतम अडानी को समन अमेरिका में भारतीय को दूतावास के माध्यम से भेजना होगा। अमेरिका में भारतीय को अन्य राजनयिक फॉर्मेलिटी के अनुसार स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दो सूत्रों ने कहा की अमेरिकी एसईसी के पास विदेशी नागरिकों पर कोई भी अधिकार नहीं हैं।

dutavas ke jaray bhejana hoga saman

एसईसी के न्यूयॉर्क की अदालत के समक्ष दायर कानूनी दस्तावेज का हिस्सा यह समन हैं। इस समन को अडानी तक पहुँचने में कुछ वक्त लगेगा। अब तक अडानी को कोई भी समन नहीं सौंपा गया हैं।

बुधवार से शुरु हुआ मुकदमा- Budhvar se shuru hua mukdama

बुधवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत में मुकदमा गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर सहित 7 और लोगों पर शुरु हुआ।

budhvar se shuru hua mukdama

इन सब लोगों पर आरोप लगा हैं की इन सब लोगों ने सोलर सप्लाई कांट्रैक्ट पाने के लिए लगभग 2020 और 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी।

अडानी समूह की 11 लिस्टेड कंपनियों पर आरोप नहीं हैं- Adani samuh ki 11 listed companion par aarop nahin hain

अमेरिका में कंपनी के ऊपर लगे आरोपों को गलत अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर रोबी सिंह ने बताया हैं। जुगेशिंदर रोबी सिंह ने कहा की अडानी समूह के पास 11 सार्वजनिक कंपनियों का पोर्टफोलियों हैं। उन 11 सार्वजनिक कंपनियों में से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं हैं।

adani samuh ki 11 listed companion par aarop nahin hain

इसका मतलब यह हुआ हैं की न्यूयॉर्क की एक अदालत में ये सब कंपनियाँ वकील द्वारा दायर की गई किसी भी कानूनी कार्यवाही में आरोपित नहीं हैं। अडानी ग्रीन के एक कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित यह आरोप हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट अडानी ग्रीन के कुल कारोबार का लगभग 10 प्रतिशत हैं।

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
Leave a comment