कंगना रनौत थप्पड़ कांड के बाद अब किसान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँच रहे हैं।

Ravi Kumar

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं एक ताजा खबर के बारे में। इस खबर के अनुसार कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली वीड़ियो हुई वाइरल यह कहा जा रहा हैं की कंगना को थप्पड़ मारने की वजह किसान आंदोलन से जुड़ी हुई हैं।

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली वीड़ियो हुई वाइरल – (Kangana ko jada thappad video hua viral)

आरोपी कुलविंदर कौर द्वारा हिंसा को लेकर एक वीडियो भी वाइरल किया गया हैं। कंगना रनौत ने कहा था की सौ-सौ रुपये में धरने पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहाँ पर। मेरी माँ बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था। 

kangana ko jada thappad hua video viral

संसदीय सीट से जीती हिमाचल की मंडी कंगना रनौत आज दिल्ली में जा रही थी। इसी बीच कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। इन सब के बाद एयरपोर्ट पर हंगामा ही मच गया था। कंगना पर हिंसा करने वाली जवान महिला का नाम कुलविंदर कौर हैं। 

थप्पड़ मारने की सबसे बड़ी वजह किसान आंदोलन से जुड़ी हुई हैं। आरोपी कुलविंदर ने थप्पड़ जड़ने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहा की कंगना ने कहा था की सौ-सौ रुपए में धरने बैठा करते हैं। ये बैठेगी वहाँ पर। जब कंगना ने बयान दिया था उसी दौरान मेरी माँ बैठी थी। 

कंगना ने जीती थी मंडी सीट – (Kangana ne jeeti thi mandi seat)

हम आपको बता देते हैं की हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटें भाजपा ने जीत ली थी। हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा मंडी सीट की ही गई हैं। उस वक्त कंगना रनौत चुनावी मैदान में थी। कंगना रनौत का सबसे बड़ा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंग के साथ था। 

Kangana ne jeeti thi mandi seat

हिमाचल प्रदेश की चार संसदीत सीटों के कंगना रनौत को कुल 5 लाख 37 हज़ार 22 वोट मिले। वहीं विक्रमादित्य सिंह को कुल 4 लाख 62 हज़ार 267 वोट मिले थे। कंगना ने अपनी जीत हासिल 46 हज़ार 22 सौ 67 वोटों से की थी।

थप्पड़ कांड के बाद कंगना द्वारा दिए गए कई बयान – (Thappad kaand ke baad kangana ne diye bayaan)

कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के वक्त कई बयान दिये गए थे। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानियों के लिए की थी।

Kangana ne diye thappad kaand ko lekar bayan

कंगना रनौत ने लिखा था की आज खालिस्तानी आंतकवादी सरकार पर दबाव बना हुआ हैं। परंतु हमें एक ऐसी महिला को कभी भी नहीं भूलना चाहिए जिसने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। 

 

Share This Article
3 Comments