खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता हेड कोच गौतम गंभीर हुए नाराज़

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की नाराज़गी के बारे में। अब हम आपसे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की नाराज़गी के बारे में बात करें तो ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता के कारण हेड कोच गौतम गंभीर हुए नाराज़

रिव्यू मीटिंग में गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कई राज़ खोले हैं। इस अनुशासनहीनता के कारण भारतीय टीम में हाल में फैमिली टूर को लेकर कई बदलाव किए गए थे।

क्या इंडिया टीम के क्रिकेट अनुशासनहीन हैं?- Kya india team ke cricket anushasanhi hain?

ऑस्ट्रेलिया के खेल के बाद हुए भारतीय क्रिकेट टीम की रिव्यू मीटिंग में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

Kya india team ke cricket anushasanhi hain

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता के कारण हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाराज़ हुए हैं। गौतम गंभीर ने रिव्यू मीटिंग में टीम इंडिया के कई राज़ खोले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिर्फ एक बार हुआ टीम डिनर- Australia ke daure par sirf ek baar hua team diner

रिव्यू मीटिंग में यह सामने आया हैं की गौतम गंभीर और खिलाड़ी परिवार के साथ रहने के मुद्दे पर एकमत थे। रिव्यू मीटिंग में यह तय हुआ हैं की जूनियर क्रिकेटरों के साथ सख्ती बरतने की आवश्यकता हैं।

Australia ke daure par sirf ek baar hua team diner

वहीं चौंकाने वाली बात यह सामने आई हैं की ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने लंबे दौरे में सिर्फ एक टीम डिनर हुआ था।

रिव्यू मीटिंग में सीनियर प्लेयर ने कहा- Review meeting mein senior player ne kaha

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ी ने बीसीसीआई को मैच फीस न बांटने का सुझाव दिया क्योंकि वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू और राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं।

Review meeting mein senior player ne kaha

यह भी समझा जाता हैं की कोलकाता में इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी20 मैच के दौरान गौतम गंभीर और बीसीसीआई के बीच सब विवादों के बीच बैठक होती हैं।

11 जनवरी को हुई थी रिव्यू मीटिंग- 11 January ko hui thi review meeting

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरिज़ में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इन सब के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी।

11 January ko hui thi review meeting

साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के उपस्थित चक्र के फाइनल में भी नहीं पहुँची थी। ऑस्ट्रेलिया के मैच के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने 11 जनवरी को मुम्बई में रिव्यू मीटिंग बुलाई थी।

निष्कर्ष- Conclusion

ये हैं खिलाड़ी की अनुशासनहीनता से संबंधित जानकारियाँ हम आपसे आशा करते हैं की आपको जरुर पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आने पर जानकारी को लाइक व कमेंट जरुर कर लें।

जानकारी को लाइक व कमेंट करने पर हमें प्रोत्साहन मिलेगा ताकि हम आपको बहेतर-से-बहेतर जानकारियाँ प्राप्त करवा सकें।

हम आपसे आशा करते हैं की हमारी दी हुई जानकारी को प्राप्त करने के बाद आपको थोड़ी संतुष्टि मिली होगी। हमारा उद्देश्य आपको घुमराह करना नहीं हैं बल्कि आप तक सही जानकारी प्राप्त करवाना हैं।

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
2 Comments