आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं विराट शो के बारे में। अब हम आपसे विराट शो के बारे में बात करें तो विराट कोहली के फैंस का इंतजार अब समाप्त होने वाला हैं।
गुरुवार से कोटला में आरम्भ हो रहे रणजी मुकाबले में सारी नज़रें किंग कोहली पर होने वाली हैं। दिल्ली की पहली बल्लेबाजी करने पर सभी दर्शक यहीं चाहेंगे की विराट कोहली अब जल्दी से क्रीज पर उतर लें।
विराट कोहली का रणजी मुकाबला- Virat Kohli ka ranji mukabala
रणजी मुकाबले में अब विराट कोहली उतर रहे हैं। कोटला में विराट कोहली की करिश्माई उपस्थिति से एक और जहाँ फैंस का उत्साह अपनी चरम सीमा पर हैं वहीं दूसरी तरफ खराब दौरे से जूझ रही दिल्ली टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। दिल्ली टीम रेलवे के विरुद्ध गुरुवार से आरम्भ हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के फाइनल मैच में जीत के साथ विदा लेने के मकसद से उतरेगी।
विराट कोहली को खेलते देखने वाले फैंस को नतीजे की परवाह कहाँ हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरु होगा।
दिल्ली की टीम अगर पहली गेंदबाजी करती तो मैदान में 3000 से अधिक दर्शक नहीं होंगे। लेकिन दिल्ली की पहली बल्लेबाजी करने पर दर्शक यहीं चाहेंगे की कोहली जल्द-से-जल्द क्रीज पर उतर लें।
12 साल और तीन महीने बाद विराट कोहली रणजी मैच खेलेंगे। रेलवे की टीम पर विराट कोहली का करिश्मा छाया हुआ हैं और उस मैच के कुछ खिलाड़ी अभ्यास के पहले दिन आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक के साथ तस्वीर लेते दिखेंगे।
चौथे नंबर पर उतरेंगे विराट कोहली- Chauthe number par utarenge virat kohli
यह समझा जाता हैं की विराट कोहली टीम में जोटी सिद्धू की जगह लेने वाले हैं जो पिछले मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बदोनी ने कहा, ‘विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे। उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने को कहा हैं।’
कोटला की पिच हरी भरी लगने लग रही हैं और बदोनी ने इशारा किया हैं की कोहली अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज को लेकर उतरेंगे। ऐसे में मनी ग्रेवाल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती हैं।
रेलवे की टीम के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। विराट कोहली की कप्तानी में 11 साल पहले एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी हैं। इस मैच के तेज़ गेंदबाज़ी में हिमांशु सांगवान स्ट्राइक गेंदबाज़ हैं।
रणजी मैच दर्शकों के लिए नि:शुल्क- Ranji Match darshakon ke liye ni:shulk
दर्शकों के लिए रणजी मैच नि:शुल्क हैं। आमतौर पर दर्शकों के लिए एक स्टैंड खोला जाता हैं। लेकिन रणजी मैच के लिए डीडीसीए अम्बेडकर स्टेडियम छोर पर तीन स्टैंड खोलेगा।
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा कह चुके हैं की “दर्शक गेट नम्बर 7,15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे। इस पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे। शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे। दर्शक यहाँ आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि दर्शकों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।”
Very Good News for all Cricket Fans.
हम क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा अच्छी हैं।