पथरी क्यों होती हैं? पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय

Vineet Bansal

आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी होने और पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय के बारे में। अब हम आपसे पथरी होने के बारे में बात करें तो पथरी बनने के कई कारण हो सकते हैं।

अब हम आपसे पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय के बारे में बात करें तो हमारे पास पथरी तोड़ने और उन्हें बाहर निकालने के कई उपाय हैं। ये उपाय कुछ घरेलू उपाय हैं और कुछ उपाय आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी आधारित हैं। पहले हम आपसे चर्चा करेंगे पथरी बनने के कारण के बारे में। 

पथरी होने का कारण – Pathari hone ka karan

अब हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी बनने के कारण के बारे में। अब हम आपसे पथरी बनने के कारण के बारे में बात करें तो पथरी बनने के कई कारण हो सकते हैं।

Pathari Ka Kaaran

यहाँ कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:- 

  • पानी की कमी:- पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने के कारण मूत्र में मिनरल्स और अन्य पदार्थों की सांद्रता बढ़ने लगती हैं। इससे पथरी बनने का खतरा बढ़ने लगता हैं। 
  • आहार:- उच्च मात्रा में सोडियम, प्रोटीन और ऑक्सालेट का सेवन करने से भी पथरी बनने की संभावना बढ़ने लगती हैं। अधिक नमक वाला आहार कैल्शियम के स्तर को और बढ़ा देता हैं। जिसके कारण पथरी बनने लगती हैं। 
  • अनुवांशिकता:- यदि आपके परिवार में किसी भी सदस्य को पथरी की समस्या पहले से ही थी तो आपके लिए भी पथरी बनने की संभावना और बढ़ने लगती हैं। 
  • मेडिकल कंडीशंस:- कुछ मेडिकल कंडीशंस के कारण भी पथरी बनने लगती हैं। मेडिकल कंडीशंस जैसे की हाइपरपैराथायरायडिज्म, रीनल ट्यूबूलर एसिडोसिस और क्रोहन डिजीज पथरी बनने का कारण बनती हैं। 
  • मूत्र पथ के संक्रमण:- बार-बार मूत्र पथ के संक्रमण के कारण भी पथरी बनने की संभावना बढ़ने लगती हैं। 
  • उम्र और लिंग:- 30-50 वर्ष के पुरुषों को पथरी बनने लगती हैं। उम्र बढ़ने के कारण भी पुरुषों  में पथरी की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं। 
  • विटामिन डी और कैल्शियम की अधिक मात्रा:- सप्लीमेंट्स के रुप में ज्यादा मात्रा में कैल्शियम या विटामिन डी लेने के कारण पथरी की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं। 
  • स्थूलता (Obesity):- ज्यादा मात्रा में वजन और मोटापा के कारण भी पथरी बनने की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं। 
  • कुछ दवाईयाँ:- कुछ दवाईयाँ जैसे की एंटीबायोटिक्स और कुछ प्रकार की मूत्रवर्धक पथरी बनने का कारण होती हैं। ये दवाईयाँ पथरी बनने के खतरे को बढ़ा देती हैं। 

ये हैं पथरी बनने के कारण जिसके कारण पथरी बनने की संभावना बढ़ने लगती हैं। पथरी को कम करने के लिए संतुलित आहार पर्याप्त पानी का सेवन और स्वस्थ जीवनशैली को अपने जीवन में अपनाना अति महत्तवपूर्ण हैं। अब हम आपसे चर्चा करेंगे पथरी तोड़ने की दवा के बारे में। 

पथरी तोड़ने की दवा – Pathari todane ki dava

अब हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी तोडने की दवा के बारे में। अब हम आपसे पथरी तोड़ने की दवा के बारे में बात करें तो हमारे पास पथरी तोड़ने की आम दवाईयाँ और कुछ घरेलू उपाय हैं।

pathari todane ki dava

पथरी तोड़ने की आम दवाईयाँ और कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं:- 

एलोपैथिक दवाईयाँ- Allopathic Medicine

  • अल्कलीन सिट्रेट्स (Alkaline Citrates):- ये दवाई मूत्र को क्षारीय बना देती हैं। जिसके कारण पथरी टूटने लगती हैं। 
  • थायाज़ाइड ड्यूरेटिक्स:- ये दवा कैल्शियम की मात्रा को कम कर देती हैं। जिसके कारण पथरी बनने की संभावना कम होने लगती हैं। 
  • अल्फा ब्लॉकर्स:- ये दवा पेशाब की नलियों को चौड़ा करती हैं। इससे छोटी पथरी निकलने लगती हैं। 

आयुर्वेदिक दवाईयाँ- Ayurvedic Medicine

  • चंद्रप्रभा वटी:- चंद्रप्रभा वटी मूत्र संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होती हैं। 
  • पुनर्नवा मण्डूर:- पुनर्नवा मण्डूर भी मुत्र और किडनी से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मददगार होती हैं। 
  • वरुणादी कषाय:- वरुणादी कषाय किडनी की पथरी के उपचार के लिए अत्यंत फायदेमंद होती हैं। 

घरेलू उपाय- Gharelu Upay 

  • पानी का अधिक सेवन:- दिन में 8-10 गिलास पानी पीना पथरी बाहर निकलने में मददगार होता हैं। 
  • नींबू का रस और जैतून का तेल:- आधे गिलास नींबू के रस में उतनी ही मात्रा में जैतून का तेल मिलाकर पीने से पथरी टूटने लगती हैं। 
  • तुलसी के पत्ते:- तुलसी के पत्तों का रस हर रोज़ सुबह निकालर पीने से पथरी में राहत मिलती हैं। 

योग और अन्य उपाय- Yoga aur anya upay 

  • योगासन:- योगासन जैसे की पवनमुक्तासन और भुंजगासन पथरी को निकलने में मददगार होता हैं। 
  • व्यायाम:- नियमित व्यायाम करने से और चलने से पथरी को मुत्र मार्ग से बाहर निकालने में मदद मिलती हैं। 

ये हैं पथरी को कम करने की या पथरी तोड़ने की कुछ दवाईयाँ और घरेलू नुस्खें जिसकी मदद से आप पथरी की समस्या से आसानी से बाहर निकल सकते हैं।

लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें की किसी भी प्रकार की दवा या घरेलू नुस्खों को अपनाने से पहले आप डॉक्टर से परामर्श जरुर कर लें। अब हम आपसे चर्चा करेंगे पथरी तोड़ने की एलोपैथिक दवा के बारे में। 

पथरी तोड़ने की एलोपैथिक दवाईयाँ – Pathari todane ki allopathic medicines

अब हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी तोड़ने की एलोपैथिक दवाईयों के बारे में। अब हम आपसे पथरी तोड़ने की एलोपैथिक दवाईयों के बारे में बात करें तो पथरी तोड़ने और पथरी बाहर निकालने के लिए कई एलोपैथिक दवाईयाँ हैं। 

Pathari todne ki alopathi dawaiyan

यहाँ कुछ एलोपैथिक दवाईयाँ निम्नलिखित हैं:- 

  • अल्फा-ब्लॉकर्स:- अल्फा-ब्लॉकर्स की दो दवाईयाँ हैं टेम्सुलोसिन और अल्फुज़ोसिन। ये दवाईयाँ मुत्रवाहिनी की मांसपेशियों को शिथिल करने लगती हैं। इसके कारण पथरी आसानी से निकल आता हैं। इन दवाईयाँ का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। 
  • थायाज़ाइड ड्युरेटिक्स:- थायाज़ाइड ड्युरेटिक्स की दो दवाईयाँ हैं हाइड्रोक्लोरोथायाज़ाइड और क्लोर्थालिडोन। ये दवाईयाँ मुत्र में कैल्शियम की मात्रा को कम करने के लिए मददगार होती हैं। इससे पथरी के बनने की संभावना को कम किया जा सकता हैं। इन दवाईयों का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। आप नियमित रुप से इलेक्ट्रोलाइट्स की जाँच कराते रहे। 
  • पोटेशियम सिट्रेट:- यह दवाई मुत्र को क्षारीय बनाने लगती हैं। इसके कारण पथरी घुलने लगती हैं। इस दवाई का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। आप नियमित रुप से ब्लड प्रेशर और इलेक्ट्रोलाइट्स की जाँच कराते रहे। 
  • ऑलोप्यूरिनॉल:- यह दवा यूरिक एसिड की मात्रा को कम करने लगती हैं। इससे यूरिक एसिड पथरी को रोकने में मदद करेगा। इस दवा का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। आप नियमित रुप से यूरिक एसिड की जाँच कराते रहे। 
  • एनाल्जेसिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाईयाँ:- एनाल्जेसिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाईयाँ दो तरह की दवाईयाँ हैं इबुप्रोफेन और नेप्रोक्सन। ये दवाईयाँ दर्द और सूजन को कम करने में मददगार रहती हैं। इन दवाईयों का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। इन दवाईयों का इस्तेमाल आप लंबे समय तक करने से बचे। 

ये हैं पथरी तोड़ने की कुछ एलोपैथिक दवाईयाँ जो पथरी तोड़ने में मददगार होती हैं। इन दवाईयों का इस्तेमाल आप हमेशा डॉक्टर की निगरानी में ही कराते रहे। ताकि आपको इन दवाईयों से किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव न हो। अब हम आपसे चर्चा करेंगे पथरी तोड़ने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में। 

पथरी तोड़ने की आयुर्वेदिक दवा – Pathari todne ki ayurvedic medicine 

अब हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी तोड़ने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में। अब हम आपसे पथरी तोड़ने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बात करें तो आयुर्वेद में पथरी के इलाज के लिए कई तरह की दवाईयाँ हैं।

Pathari todne ki ayurvedic dawai

पथरी का आयुर्वेदिक दवा का उपचार प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और पदार्थों को इस्तेमाल करने के बाद किया जाता हैं। इससे पथरी को तोड़ने और पथरी को शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती हैं। यहाँ पथरी तोड़ने की कुछ आयुर्वेदिक दवाईयाँ निम्नलिखित हैं:- 

  • वरुणादि कषाय:- यह दवा किडनी की पथरी को तोड़ने और पथरी को मूत्र मार्ग से बाहर निकालने में मददगार होती हैं। इस दवा का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। 
  • चंद्रप्रभा वटी:- यह दवा मूत्र संबंधी समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होती हैं। यह दवा पथरी को निकालने में मददगार होती हैं। इस दवा का इस्तेमाल आप गर्म पानी के साथ 1-2 गोली दिन में दो बार लेकर ही करें। 
  • पुनर्नवा मण्डूर:- यह दवा किडनी और मूत्राश्य की समस्याओं के इलाज के लिए प्रभावी होती हैं। इस दवा का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। 
  • गोक्शुरादि गुग्गुल:- यह दवा पथरी को तोड़ने और पथरी को मूत्र मार्ग के माध्यम से बाहर निकालने में मददगार होती हैं। इस दवा का इस्तेमाल आप गर्म पानी के साथ 1-2 गोली दिन में दो बार लेकर ही करें। 
  • पाषाणभेद:- यह जड़ी-बूटी किड़नी की पथरी को तोड़ने और पथरी को बाहर निकालने में मददगार होती हैं। इस दवा का इस्तेमाल आप काढ़ा या चूर्ण के रुप में ही कर सकते हो। 

ये हैं कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ जिसकी मदद से आप पथरी को आसानी से तोड़ या पथरी को आसानी से बाहर निकाल सकते हो। आप इस बात का जरुर ध्यान रखें की आप किसी भी दवा या घरेलू इलाज को अपनाने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक या डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

आयुर्वेदिक चिकित्सक आपको व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर सही मात्रा में दवा लेने की सलाह दे सकता हैं। अब हम आपसे चर्चा करेंगे पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय के बारे में। 

पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय- Pathari todane ke gharelu upay

अब हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय के बारे में। अब हम आपसे पथरी तोड़ने के घरेलू उपाय के बारे में बात करें तो हमारे पास पथरी तोड़ने और पथरी को बाहर निकालने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय हैं।

pathari todane ke gharelu upay

यहाँ कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं:- 

  • नींबू का रस और जैतून का तेल:- आप 4-5 चम्मच नींबू के रस में 4-5 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर पी लें। नींबू का रस और जैतून का तेल पीना पथरी तोड़ने में मददगार होता हैं। इस उपाय को आप दिन में 2-3 बार कर सकते हो। इस उपाय को आप 3-4 दिन तक जरुर आजमाएँ। अगर आपको इस उपाय को करने से अधिक समस्या हो रही हो तो आप डॉक्टर से परामर्श जरुर कर लें। 
  • तुलसी का रस:- तुलसी का रस भी पथरी तोड़ने के लिए अत्यंत लाभदायक होता हैं। आप तुलसी के 5-6 ताजे पत्तों का रस निकालकर शहद में मिलाकर दिन में 2-3 बाद इसका सेवन जरुर करें। इससे तुलसी में मौजूद तत्व पथरी को तोड़ने में मददगार होते हैं। साथ ही मूत्र प्रवाह को बढ़ाने के लिए यह तरीका अत्यंत लाभदायक होता हैं। 
  • सेब का सिरका:- आप एक गिलास पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका मिलाने के बाद इसका सेवन आप भोजन के बाद ही करें। सेब का सिरका पथरी को घुलने में मददगार रहता हैं। इससे दर्द को भी कम किया जा सकता हैं। 
  • अजवाइन का पानी:- आप एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन उबाल लें। उबले हुए अजवाइन का सेवन आप दिन में 2-3 बार जरुर करें। अजवाइन पथरी को छोटे टुकड़ों में तोड़ने के लिए मददगार होता हैं। साथ ही अजवाइन पथरी को बाहर निकालने में भी मददगार रहता हैं। 
  • नारियल पानी:- आप नियमित रुप से नारियल पानी का सेवन करते रहें। नियमित रुप से नारियल पानी पीना पथरी को बाहर निकालने में मददगार होता हैं। नारियल पानी मूत्र प्रवाह को बढ़ाने में मददगार होता हैं। साथ ही नारियल पानी किडनी की पथरी को निकालने में भी अत्यंत लाभदायक होता हैं। 
  • गुड़ और जीरा:- आप 2 चम्मच गुड़ और 2 चम्मच जीरे को पीसकर इसका पाउडर बना लें। गुड़ और जीरा के मिश्रण का सेवन आप पानी के साथ ही करें। इसका सेवन आप दिन में 2 बाद जरुर करें। गुड़ और जीरा का मिश्रण पथरी को टुटने और मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने में अत्यंत लाभदायक होता हैं। 
  • गाजर का रस:- ताजे गाजर का रस निकालर आप इसका सेवन दिन में 2-3 बार जरुर करें। गाजर का रस पथरी को घुलने और मूत्र प्रवाह को बढ़ाने में अत्यंत लाभदायक होता हैं। 

ये हैं कुछ घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप पथरी को तोड़ सकते हैं या पथरी को घला सकते हैं। अगर इन घरेलू उपाय को अपनाने से किसी भी प्रकर की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो आप डॉक्टर से परामर्शा जरुर कर लें।

अगर पथरी ज्यादा बड़ी हैं या दर्द ज्यादा हो रहा हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरुर कर लें। अब हम आपसे चर्चा करेंगे पथरी तोड़ने के योग के बारे में। 

पथरी तोड़ने के लिए योग – Pathari todane ke liye yoga

अब हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं पथरी तोड़ने के लिए योग के बारे में। अब हम आपसे पथरी तोड़ने के लिए योग के बारे में बात करें तो पथरी को तोड़ने और बाहर निकालने के लिए योगासन अत्यंत फायदेमंद होता हैं।

pathari todane ke liye yoga

ये योगासन किडनी की कार्यक्षमता को बढ़ने लगते हैं। साथ ही योगासन मूत्र प्रणाली को भी स्वस्थ रखते हैं। यहाँ पथरी तोड़ने के लिए कुछ योगासन निम्नलिखित हैं:- 

  • पवनमुक्तासन:- यह आसन पेट और किडनी की मांसपेशियों को सक्रिय बनाने लगता हैं। साथ ही यह आसन पथरी को बाहर निकालने में भी अत्यंत लाभदायक होता हैं। 
  • भुजंगासन:- यह आसन किडनी को स्वस्थ रखने लगता हैं। साथ ही यह आसन मूत्र प्रवाह को बढ़ाने में भी अत्यंत लाभदायक होता हैं। 
  • धनुरासन:- यह आसन किडनी को मज़बूत बनाने लगता हैं। साथ ही यह आसन पथरी को बाहर निकालने में भी अत्यंत फायदेमंद होता हैं। 
  • उत्तानपदासन:- यह आसन किडनी और मूत्र प्रणाली की मांसपेशियों को मज़बूत बनाने में अत्यंत लाभदायक होता हैं। 
  • मकरासन:- यह आसन किडनी को आराम देने में अत्यंत फायदेमंद होता हैं। साथ ही यह आसन पथरी को निकालने में भी मददगार होता हैं। 

ये हैं कुछ योगासन जिसकी मदद से आप पथरी को आसानी से निकाल सकते हैं। इन योगासनों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिते रहे। इससे आपको पथरी के समस्या से राहत जरुर मिलेगी। 

निष्कर्ष- Conclusion

ये हैं पथरी से संबंधित कुछ जानकारियाँ हम आपसे आशा करते हैं की आपको जरुर पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आने पर जानकारी को लाइक व कमेंट जरुर करें।

जानकारी को लाइक व कमेंट करने पर हमें प्रोत्साहन मिलेगा ताकि हम आपको इससे भी बहेतर जानकारियाँ पहुँचाने की कोशिश करते रहे।

हम आपसे आशा करते हैं की हमारी दी हुई जानकारियों को हासिल करने के बाद आपको थोड़ी संतुष्टि मिली होगी। हमारा उद्देश्य आपको घुमराह करना नहीं हैं बल्कि आप तक सही जानकारियाँ पहुँचाना हैं। 

Share This Article
मैं रोज़ाना की खबरों पर लिखने के लिए प्रेरित हूँ और भारत की सभी खबरों को कवर करता हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को ताज़ा जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें समाचार की समझ और देशव्यापी घटनाओं की खोज में मदद करे।
7 Comments