आज हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं एक ताज़ा खबर के बारे में। अब हम आपसे एक ताज़ा खबर के बारे में बात करें तो रविवार को प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भयंकर आग लग गई थी।
सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में ये भयंकर आग लगी थी और ये आग कैंप के चारों और फैल गई थी। उस आग से कई टेंट और उन टेंट में रखे सामान जलकर खाक हो गए थे।
महाकुम्भ में अग्निकांड के बाद का मंजर- Mahakumbh mein agni kand ke baad ka manzar
अभी तक की जानकारी के अनुसार आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया हैं। पहली जानकारी के अनुसार पहले आग एक सिलेंडर में लगी और उसके बाद ये आग फैलती गई।
आग के हुए विकराल रुप लेने के बाद अलग-अलग टेंटों में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट होते गए। लगभग उस आग में आठ से नौ सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। फायर ब्रिगेड ने भी काफी मशक्कत करने के बाद उस आग पर काबू पा लिया था।
गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप खाक- Geeta Press gorakhpur ke camp khak
आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियाँ वहाँ मौके पर पहुँची। उन सभी गाड़ियों ने आग को बुझाने के कई प्रयास शुरु कर दिये थे। तभी पुलिस अधिकारी ने कहा की पहले एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था।
इसके साथ आग आगे-आगे और भी फैलती गई। आग लगने के तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उस घटनास्थल पर पहुँचे और योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया था।
बाहर से किसी ने आग फेंकी महाकुम्भ अग्निकांड को लेकर बड़ा दावा- Bahar se kisi ne aag fainki mahakumbh agni kand ko lekar bada dava
प्रयागराज में महाकुम्भ में लगी आग को लेकर गीता प्रेस के ट्रस्ट्री ने एक बहुत बड़ा दावा किया हैं। उस ट्रस्ट्री का यह कहना हैं की आग किसी ने बाहर से फेंकी थी। गीता प्रेस के ट्रस्ट्री कृष्ण कुमार खेमकर ने कहा की “जहाँ हमने बाउंड्री लगाई हैं, पश्चिम की और उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था।
जहाँ लोग गंगा नहा रहे थे। उसी तरफ अग्नि की कोई चीज़ हमारी तरफ आई और बाद में चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रुप धारण कर लिया था। हमारे सब कैंप जलकर खाक हो गए थे।
Har har Mahadev
Very bad news
This is a very bad news for peoples.