आईए अब हम जानते हैं कि कोई भी नशा हमें चढ़ा हो तो हम उस नशा को कैसे उतार सकते है? हम आपको नशा उतारने के घरेलू उपाय समझाने से पहले हम नशा करने वाले को सतर्क करना चाहते हैं।
देखिये दवाई हमारे शरीर को शराब, भांग, गांजा से दूर करने में मदद तो करती है। लेकिन दवाई को ज्यादा मात्रा में ले तो नशा का काम भी करती हैं। दवाई कोई भी हो सकती है जैसे कि पेरासिटामोल और भी बहुत सी दवाईयां होती है।
दवाई कोई भी टॉक्सिक(जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो) नहीं होती जब तक हम उसको सही मात्रा में ना लें। अगर हम दवाई को ज्यादा मात्रा में ले लेते हैं तो हमें उस दवाई से नशा जरूर होता है।
हमें किसी भी चीज का नशा नहीं करना चाहिए। और व्यक्ति उस नशे का अड्डिक्ट भी बन सकता है। इससे हमारे सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। और इससे कहीं तरह की परेशानियां भी उत्पन्न होती हैं।
जैसे कि एसिडिटी की प्रॉब्लम, लिवर डैमेज की प्रॉब्लम, किडनी फेल होना और अन्य प्रॉब्लम भी इससे उत्पन्न हो सकती है। इसलिए हमें किसी भी दवाई का नशा नहीं करना चाहिए।
अगर आपके पति रात को नशा करके आते है। तो आप हमारे नशा उतारने के घरेलू उपाय की मदद से आप अपने पति का नशा उतार सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है वो घरेलू उपाय।
गांजे का नशा उतारने का घरेलू उपाय – Home Remedy to get rid of Marijuana Addiction
अगर आपने गांजा (Ganja) पी रखा है और आप गांजे का नशा उतारना चाहते हैं तो आप हमारे गांजे का नशा उतारने के घरेलू उपाय की मदद से अपना गांजे का नशा उतार सकते हैं। देखिए यह है वो घरेलू उपाय।
गांजे का नशा उतारने के निम्नलिखित घरेलू उपाय हैं:-
- पहला खट्टी चीजे खाना जैसे नींबू, इमली, दही, छाछ, कैरी जैसे चीजों को खाना। इनमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स नशे को कम कर देते हैं।
- दूसरा काली मिर्च के तीन-चार दाने खाने से गांजे का नशा काफी हद तक कम हो जाता है।
आइए जानते हैं कि गांजे का नशा कितने दिन में उतरता है? गांजे का नशा अधिकतम 10 घंटे तक रहता है, अगर हाई डोज ओरली लिया जाए। नशे में शरीर के दुर्बल होने का समय अधिकतम चार घंटे रहता है।
यह भी पढ़ें: मोटापा कम करने का घरेलू नुस्खा
भांग का नशा उतारने का घरेलू उपाय – Home Remedy to get rid of Bhang Addiction
अगर आपने भांग पी रखी है और आप भांग का नशा उतारना चाहते हैं तो आप हमारे भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय की मदद से आप भांग का नशा उतार सकते हैं। देखिए यह है वो घरेलू उपाय।
भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीज फायदेमंद है। आप नींबू पानी, मौसमी या संतरे के जूस का सेवन कर सकते हैं। नशा उतारने के लिए अदरक का टुकड़ा छीलकर उसे चूसें, उबला हुआ अदरक का पानी भी पी सकते हैं। नशा उतारने के लिए नारियल का पानी असरदार है और सेहत के लिए फायदेमंद है।
आईए अब हम जानते हैं कि भांग का नशा उतारने में कितने देर लगती हैं। भांग का नशा दूसरे नशों से बिल्कुल अलग है। इस नशे को चढ़ने में लगभग दो-तीन घटे लगभग लगते हैं।
लेकिन अगर चढ़ा तो पूरा रंग दिखता है और इससे सूरुर में सेवन करने वाला कई दिनों तक भी रह सकता है। इसीलिए भांग का नशा दूसरे नशों से बिल्कुल अलग माना जाता है। भोले बाबा को भांग अति प्रिय है
इसके अलावा यदि गले में बलगम अथवा कफ की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप यहां पर गले में कफ का घरेलू उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं तथा गले से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पूर्णतया छुटकारा पा सकते हैं।
दारु का नशा उतारने का घरेलू उपाय – Home Remedies to get rid of Alcohol Addiction
अगर आपने दारु पी रखी है और आप दारु का नशा उतारना चाहते हैं तो आप हमारे दारू का नशा उतारने के घरेलू उपाय की मदद से आप दारु का नशा उतार सकते हैं। देखिए यह है वो घरेलू उपाय।
एक गिलास ठंडा पानी में नींबू (Lemon) का रस मिलाने से नशा उतर जाता है (Ginger) अदरक में बेचैनी खत्म करने वाले औषधीय गुण पाए जाते हैं। शराब का नशा उतारने में भी यह काफी काम आता है। अदरक अल्कोहल (Alcohol) को अच्छे से डाइजेस्ट कर देता है जिससे हैंगओवर उतर जाता है।
इसके अलावा आप यहां पर पेट में गैस के घरेलू उपाय के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं तथा पेट में होने वाली गैस से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
नशा कैसे छुड़ाया जाए? – How to Get Rid of Addiction
नशा को निम्नलिखित तरीकों से छुड़ाया जा सकता है आप यहां पर नशा छुड़वाने के लिए विभिन्न प्रकार की घरेलू उपचारों के बारे में जानकारियां हासिल कर सकते हैं जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।
- आत्मविश्वास नशा छोड़ने में सबसे बड़ी भूमिका मजबूत मन और इरादा बनाता हैं।
- दुरी बनाएं कोई भी नशा छोड़ने के लिए पहले उसकी मात्रा कम करें।
- एकदम से नशा छोड़ दें। ज्यादातर लोग धीरे-धीरे नशा छोड़ने के बारे में सोचते हैं।
- लाइफस्टाइल बदलें।
- पुरानी बीमारी का इलाज करवाएं।
- अदरक का इस्तेमाल।
युवावस्था में पिंपल्स से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि आप भी चेहरे में पिंपल्स की समस्या से परेशान है तो आप यहां पर 1 दिन में पिंपल हटाने का घरेलू उपाय जान सकते हैं।
नशा छुड़ाने के लिए क्या करना चाहिए? – What Should be Done to Get Rid of Addiction
एक गिलास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका, दो चम्मच शहद, एक नींबू मिलाकर कम से कम दिन में एक-दो बार सेवन करें। अदरक सल्फर की कमी को पूरा करता है। ऐसे में इसका सेवन करने से नशा करने का मन नहीं करता है।
10 ग्राम अदरक को छोटे-छोटे टुकड़े में काटने के बाद सेंधा नमक और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर अदरक को सुखाने के बाद इसे खाएं।
ध्यान दें: स्पर्म बढ़ाने के घरेलू उपाय
नशा छुड़ाने की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है? – What is the Best Medicine for Drug Addiction
शोध के मुताबिक, एप्रेमिलास्ट एफडीए से प्रमाणित एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग है। जिसे सोरायसिस के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।
यह दवा सोरायसिस से होने वाली आर्थराइटिस को भी सही करने में मदद करती है। इस दवा से हैवी ड्रिंकर्स को लत से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।
यदि आप एसिडिटी की समस्या से अत्यधिक परेशान रहते हैं तो हम आपको एसिडिटी के घरेलू उपाय के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कृपया लिंक पर क्लिक करके ध्यान पूर्वक एसिडिटी से जुड़ी जानकारी के बारे में अध्ययन करें।
नशा बंद दवाई से क्या होता है? – What Happens with Anti-Addiction Medicine
इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है और खुराक के अनुसार सही तरीके से लेने पर उपयोगकर्ता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी समय दिया जा सकता है या लिया जा सकता है।
नशा उतारने के लिए व्यक्ति इसको सीधा भी खुराक के तौर पर ग्रहण कर सकता है इसके साथ ही इसे खाने में मिलकर भी नशे में धुत व्यक्ति को दे सकते हैं ताकि उसका नशा पूरी तरह से उतर जाए।
आवश्यक जानकारी:- दांतों से खून आना घरेलू उपाय
दुनिया का सबसे खतरनाक नशा कौन सा है? – Which is the Most Dangerous Drug in the World
हेरोइन दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक ड्रग्स में से एक है। इसे अफीम और एसिटिक को मिलाकर तैयार किया जाता है। ऐसे तो इसका उपयोग मेडिकल यूज़ के लिए किया गया था, लेकिन आज ये मेडिकल यूज़ से ज्यादा नशे के लिए इस्तेमाल हो रहा है।
बाजार में हेरोइन के एक किलो की कीमत की बात करें तो ये करीब 5 करोड़ रुपयों के आसपास है। इस नशे को भूलकर भी ना करना। यह बिल्कुल खतरनाक नशा है।
निष्कर्ष – Conclusion
आशा करते हैं कि अब तक आपने नशा उतारने के घरेलू उपाय के बारे में हर प्रकार की जानकारी हासिल कर ली होगी। यह जानकारी आपके लिए बहुत ही जरूरी सिद्ध होगी। भविष्य में भी हम आपको ऐसी जानकारी प्रदान करते रहेंगे।
यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें। नशा वाली बीमारी को जल्द से जल्द दूर करें क्योंकि यह बीमारी हमारे शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक है।
जो इस बीमारी से नहीं जूझ रहे वह प्लीज इस बीमारी के पास जाने की कोशिश भी ना करना क्योंकि यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है धन्यवाद।
नशा कम करने के लिए मुझे आपकी यह जानकारी बहुत अच्छी लगी। मुझे आपसे यह जानना है कि यह घरेलू नुस्खा क्या हर एक नशा के लिए ठीक है? धन्यवाद।
नशा कम करने के लिए मुझे आपकी यह जानकारी बहुत अच्छी लगी। मुझे आपसे यह जानना यह है कि यह घरेलू नुस्खा क्या हेरोइन के लिए उतना ही काम करेगा जितना की और नशा करने वाली चीजों मेंं। धन्यवाद।
यह जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। इस जानकारी से मुझे पता चला है कि हमें नशा कम करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। आपकी यह जानकारी सच में लाभदायक है। धन्यवाद।
मेरा 25 साल का बेटा हैं। वो हमेशा नशा-ही-नशा करता रहता हैं। मुझे उसकी नशा को करने की लत छुड़वानी हैं। मैं आपसे यह जानना चाहता हूँ कि मैं अपने बेटे की नशा की लत कैसे छुड़वा सकता हूँ। धन्यवाद।
मेरा 30 साल का बेटा हैं। वो हमेशा नशा-ही-नशा करता ही रहता हैं। मुझे उसकी नशा को करने की लत छुड़वानी हैं। मैं आपसे यह जानना चाहता हूँ की मैं अपने बेटे की नशे की लत कैसे छुड़वा सकते हैं। धन्यवाद।
मुझे आपकी इस जानकारी से गांजे के नशा उतारने के बारे में बहुत कुछ अनुभव हुआ हैं। इस जानकारी से मुझे यह ज्ञात हुआ हैं की हम किसी भी तरह का नशा कैसे उतरा सकते हैं। मेरा 12 साल का पुत्र हैं। वो अपनी छोटी-सी उम्र में ही नशा करने लगा हैं। इतनी छोटी-सी उम्र में नशा करना सही बात नहीं होती। मेरे को अपने पुत्र की नशा की लत जल्द से जल्द छुडवानी हैं। मैं आपसे यह जानना चाहता हूँ की मैं अपने पुत्र की नशा को करने की लत जल्द से जल्द कैसे छुड़वा सकता हैं। क्या मैं आपके बताए हुए घरेलू नुस्खे की मदद से अपने पुत्र की नशा की लत छुड़वा सकता हूँ ?????
मुझे आपकी इस जानकारी से गांजे के नशा उतारने के बारे में बहुत कुछ ज्ञात हुआ हैं। इस जानकारी से मुझे ज्ञात हुआ हैं की हम किसी भी तरह का नशा कैसे उतरा सकते हैं। मेरा 10 साल का पुत्र हैं। वो अपनी छोटी-सी उम्र में ही नशा करने लगा हैं। इतनी छोटी-सी उम्र में नशा करना सही बात नहीं होती। मेरे को अपने पुत्र की नशा की लत जल्द-से-जल्द छुड़वानी हैं। मैं आपसे यह जानना चाहता हूँ की मैं अपने पुत्र की नशा को करने की बात जल्द से जल्द कैसे छुड़वा सकता हूँ। क्या मैं आपके बताए हुए घरेलू नुस्खों की मदद से अपने पुत्र की नशा की लत छुड़वा सकता हूँ????
मुझे आपकी इस जानकारी से गांजे के नशा उतारने के बारे में बहुत कुछ पता चला हैं। इस जानकारी से मुझे पता चला हैं की हम किसी भी तरह का नशा कैसे उतार सकते हैं? मेरा 18 साल का भाई हैं। वो अपनी छोटी-सी उम्र में ही नशा करने लगा हैं। इतनी छोटी-सी उम्र में नशा करना सही बात नहीं होती। मेरे को अपने पुत्र की नशा की लत जल्द-से-जल्द छुड़वानी हैं। मैं आपसे जानना चाहता हूँ की मैं अपने पुत्र की नशा को करने की बात जल्द-से-जल्द कैसे छुड़वा सकता हूँ। क्या मैं आपके बताए हुए घरेलू नुस्खों की मदद से अपने पुत्र की नशा की लत छुड़वा सकता हूँ????
मेरा 20 साल का भाई हैं। वो अपनी छोटी-सी उम्र में ही नशा करने लगा हैं। इतनी छोटी-सी उम्र में नशा करना सही बात नहीं होती हैं। मेरे को अपने भाई की नशा की लत जल्द-से-जल्द छुड़वानी हैं। मैं आपसे जानना चाहता हूँ की मैं अपने भाई की नशा की लत जल्द-से-जल्द कैसे छुड़वा सकता हूँ। क्या मैं आपके बताए हुए घरेलू नुस्खों की सहायता से अपने भाई की नश की लत कैसे छुड़वा सकता हूँ????